UP: रात को असफल हुए तो भोर में शटर तोड़ चोर ले गए तीन किलो चांदी के गहने, सीसी कैमरे में नजर आए तीन नकाबपोश

गुजैनी के जरौली फेज-टू में शनिवार देर रात करीब एक बजे ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़ने में असफल चोर दोबारा भोर में करीब 3:15 बजे शटर तोड़कर दुकान से करीब तीन किलो चांदी के गहने उड़ा ले गए। चोरों ने तिजोरी भी काटने की कोशिश की लेकिन आहट होने पर भाग निकले। सीसी कैमरे में कैद वारदात में तीन नकाबपोश चोर नजर आए हैं। पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जरौली फेज टू के गोपालपुरम सोसाइटी निवासी गौरव वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी मोहन धाम सोसाइटी में बाला जी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार की रात दुकान बंद कर वह घर चले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी के अनुसार देर रात तीन चोर दुकान के बाहर पहुंचे। शटर तोड़ने की कोशिश की लेकिन चहलकदम सुनकर भाग निकले। इसके बाद भोर में करीब 3:15 बजे फिर से दुकान पर आए। इस बार शटर तोड़कर दुकान के अंदर एक नकाबपोश चोर घुसा। उसने अलमारी का लॉक तोड़कर अंदर रखे चांदी के गहने उड़ा दिए। गहनों में पायल, बिछिया, चेन, कड़े, बच्चों के कड़े आदि गहने थे।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 13:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: रात को असफल हुए तो भोर में शटर तोड़ चोर ले गए तीन किलो चांदी के गहने, सीसी कैमरे में नजर आए तीन नकाबपोश #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews