यूपी: खत्म हुई मदरसा परीक्षाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि, 80 हजार परीक्षार्थियों ने भरे फॉर्म
मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री), आलिम (सीनियर सेकेंड्री) की परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि शुक्रवार की रात में खत्म हो गई। प्रदेश भर से इस बार करीब 80 हजार परीक्षार्थियों ने फार्म भरे हैं। मदरसा बोर्ड ने दोबारा अंतिम तिथि में इजाफा नहीं किया है। मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2026 की परीक्षा के आवेदन पत्र मदरसा बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन भरवाने की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू हुई थी। परीक्षा के आवेदन पत्र मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की गई थी। अंतिम तिथि तक प्रदेश भर से मात्र 54 हजार 200 ही फार्म ही भरे जा सके थे। इसको देखते हुए बोर्ड ने मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 6 दिन बढ़ाकर 26 दिसंबर की थी। मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार अंजना सिरोही ने बताया कि शुक्रवार को रात 12 बजे फार्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। अंतिम तिथि तक प्रदेश के विभिन्न जिलों करीब 80 हजार परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। उन्होंने बताया कि दोबारा अंतिम तिथि में बढ़ाने का कोई विचार नही है। बीते साल से 8 हजार कम हुए आवेदन मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए इस बार बीते साल से करीब 8 हजार कम आवेदन हुए हैं। बीते साल करीब 88 हजार 839 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे। जांच के बाद 88 हजार 82 फार्म सही पाए गए थे। इस बार प्रदेश भर से मात्र 80 हजार परीक्षार्थियों ने फार्म भरे हैं। बोर्ड ने अंतिम तिथि में सिर्फ एक बार 6 दिन का ही इजाफा किया था। जानकारों का मानना है कि अंतिम तिथि दोबारा बढ़ने से आवेदन की संख्या भी बढ़ सकती थी।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpMadrasaStudies #OnlineFormsForMadrasa #UpMadrasaEducation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 19:04 IST
यूपी: खत्म हुई मदरसा परीक्षाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि, 80 हजार परीक्षार्थियों ने भरे फॉर्म #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpMadrasaStudies #OnlineFormsForMadrasa #UpMadrasaEducation #VaranasiLiveNews
