UP: तत्कालीन थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी पर दर्ज मुकदमों का मामला,धमकी से परेशान पीड़ित ने मांगी पुलिस सुरक्षा

चकेरी थाने में तत्कालीन प्रभारी इंस्पेक्टर व तत्कालीन सनिगवां चौकी प्रभारी समेत अन्य के खिलाफ डकैती समेत कई धाराओं में दर्ज प्राथमिकी में रविवार को सोशल मीडिया में पीड़ित का एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह आरोपियों पर लगातार धमकाने का आरोप लगा रही है। पुलिस से सुरक्षा की मांग की। हालांकि, संवाद न्यूज एजेंसी वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। लाल बंगला के चंद्रनगर निवासी संजय जायसवाल की पत्नी संगीता जायसवाल ने तत्कालीन चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला, तत्कालीन सनिगवां चौकी प्रभारी अंकित खटाना, योगी बिल्डर व धर्मेन्द्र यादव पर 40 अज्ञात पर उनकी जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने हाईकोर्ट के आदेश पर सभी के खिलाफ डकैती समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। संजय का आरोप है कि उन्हें लगातार समझौता करने के लिए धमकाया जा रहा है। पीड़ित ने दूसरा वीडियो वायरल कर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: तत्कालीन थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी पर दर्ज मुकदमों का मामला,धमकी से परेशान पीड़ित ने मांगी पुलिस सुरक्षा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews