यूपी: आने वाले दो दिनों में पांच डिग्री तक गिर सकता है पारा, इन जिलों में शून्यता हुई शून्य; जारी हुई चेतावनी

ठंड से फिलहाल अभी किसी तरह की राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। कोहरे के बीच शनिवार को भी ठंड की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं। ऐसे में धूप के दर्शन भी मुश्किल से होंगे। प्रदेश में कोहरे की वजह से शनिवार को कई जिलों में सुबह शून्य दृश्यता दर्ज की गई। आने वाले दिनों मेें कोहरा और घना हो सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन के भीतर न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है जिससे ठंड बढ़ेगी और इस दौरान कोहरा भी घना हो सकता है। उन्होंने बताया कि कई जिलों में सुबह दृश्यता शून्य हो सकती है। उनके अनुसार, फॉग की पहले से बनी परत जब तक नहीं हटेगी, तब तक धूप के आसार कम रहेंगे। आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार सुबह आगरा, कुशीनगर, कानपुर और फुर्सतगंज में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। जबकि अलीगढ़ व प्रयागराज में दृश्यता 50 मीटर, फतेहगढ़ में 80 मीटर, झांसी और आजमगढ़ में 100 मीटर और राजधानी लखनऊ में 150 मीटर रही। कोहरे और ठंड की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग बिना जरूरी काम के घर से निकलने से बच रहे हैं।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: आने वाले दो दिनों में पांच डिग्री तक गिर सकता है पारा, इन जिलों में शून्यता हुई शून्य; जारी हुई चेतावनी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #VaranasiLiveNews