Bareilly News: खेलो इंडिया बीच गेम्स के लिए आज रवाना होगी यूपी की टीम
बरेली। दमन और दीव में सात से लेकर 10 जनवरी तक होने वाले खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 के लिए उत्तर प्रदेश की महिला व पुरुष की टीम रविवार को रवाना होंगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन के महासचिव सुमिल एस सीरिया, पूर्व आईटीबीपी तान सिंह व सेंटर इंचार्ज संदीप चौधरी, भारतीय टीम कोच बीए शर्मा, शुभम तिवारी आदि ने टीम को बधाई दी और बेहतर प्रदर्शन की कामना की।इस दौरान महिला वर्ग में 12 खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व कप्तान खुशबू कर रही हैं। टीम में शिल्पी कुमारी, हीना खान, चंचल, आकांक्षा, सुषमा श्रीवास्तव, सेजल यादव, पूजा यादव, प्रियंका, शालिनी राय, प्रीति यादव और प्रीति मौर्य शामिल हैं। वहीं, पुरुष वर्ग की 12 सदस्यीय टीम के कप्तान लक्की कुमार हैं। उनके साथ उवेश खान, अश्मित कुमार, आर्यन यादव, सिद्धार्थ सिंह, विनय यादव, जतिन सिंह, सतीश कुमार, राहुल, दीपक, तरुण कुमार और प्रियांशु टीम का हिस्सा हैं। संवाद
#UPTeamWillLeaveTodayForKheloIndiaBeachGames #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 02:54 IST
Bareilly News: खेलो इंडिया बीच गेम्स के लिए आज रवाना होगी यूपी की टीम #UPTeamWillLeaveTodayForKheloIndiaBeachGames #VaranasiLiveNews
