यूपी: बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिल हुए छात्रों को भी मिल सकेगी छात्रवृत्ति, एक लाख से ज्यादा होंगे लाभांवित
प्रदेश में मैनेजमेंट कोटे के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति के साथ शुल्क की भरपाई करने पर विचार किया जा रहा है। इस कोटे में वे विद्यार्थी आते हैं, जो किसी राज्य या राष्ट्र स्तरीय प्रवेश परीक्षा में बिना बैठे सीधे निजी संस्थानों में प्रवेश लेते हैं। इनमें इंजीनियरिंग, मेडिकल व मैनेजमेंट के पाठ्यक्रमों और बीएड के छात्र अधिक होते हैं। इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने पर एक लाख और छात्र योजना से लाभांवित हो सकेंगे। वर्तमान में सिर्फ अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को ही बिना काउंसिलिंग के सीधे एडमिशन लेने पर इस योजना का लाभ मिलता है। समाज कल्याण विभाग ने सामान्य, अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को यह सुविधा वर्ष 2017-18 में बंद कर दी थी। उस समय सीधे एडमिशन देने में काफी घपले सामने आए थे। तब इस श्रेणी में एडमिशन लेने वाले छात्रों की कुल संख्या करीब 80 हजार थी। आए थे शुल्क हड़पने के मामले मैनेजमेंट कोटे में अधिकतर अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों का प्रवेश दिखाकर छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई की रकम हड़पने के मामले सामने आए थे। विभिन्न पाठ्यक्रमों में पहले साल के बाद बड़ी संख्या में छात्र गायब हो जाते थे। विभागीय सूत्रों का कहना है कि मैनेजमेंट कोटे के विद्यार्थियों को योजना का लाभ देने में किस तरह से गड़बड़ियां होती हैं, इसके पिछले अनुभव भी हैं। घपले रोकने के लिए उनसे सबक लेते हुए आगे बढ़ा जाएगा। विभागीय जानकार बताते हैं कि इससे 250-300 करोड़ रुपये व्यय भार बढ़ेगा। इस बारे में शासन स्तर पर मंथन हो चुका है।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #ScholarshipsInUp #ManagementQuotaScholarships #StudyInUp #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 08:13 IST
यूपी: बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिल हुए छात्रों को भी मिल सकेगी छात्रवृत्ति, एक लाख से ज्यादा होंगे लाभांवित #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #ScholarshipsInUp #ManagementQuotaScholarships #StudyInUp #VaranasiLiveNews
