UP: खाद की किल्लत पर सपा का प्रदर्शन, विधानसभा घेरने के लिए बढ़े कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की

प्रदेश में किसानों को खाद न मिलने से नाराज सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हजरतगंज में प्रदर्शन किया। हल लेकर विधानभवन की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से काफी देर तक धक्कामुक्की हुई। बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को बस में लाद कर ईको गार्डन भेज दिया। सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव नवनीत यादव की अगुवाई में कार्यकर्ता सहकारिता भवन के पास एकत्र हुए थे। वे सब हाथों में हल लेकर विधानभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया। इससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #FertilizerProblemInUp #SpProtest #ClashBetweenSpWorkers #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: खाद की किल्लत पर सपा का प्रदर्शन, विधानसभा घेरने के लिए बढ़े कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #FertilizerProblemInUp #SpProtest #ClashBetweenSpWorkers #VaranasiLiveNews