School Closed: फिर बढ़ीं कक्षा पांच तक छुट्टियां... अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल; 12वीं तक के लिए ये नया अपडेट

गाजियाबाद जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। रविवार को दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्द हवा परीक्षा लेती रही। अगले कुछ दिन तक शीतलहर और कोहरा जनजीवन के लिए चुनौती बना रहेगा। मौसम विभाग ने जिले के लिए आज कोहरे व शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दो दिन तक कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा। शीतलहर भी चलती रहेगी। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, इस दौरान घने कोहरे के साथ सर्द हवाएं चलने और गलन बढ़ने की संभावना है। इससे खासकर सुबह व रात में परेशानी अधिक रहेगी। मौसम में बदलाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक 15 जनवरी तक छुट्टी कर दी है। साथ ही कक्षा छह से 12वीं तक के समय में बदलाव किया गया है।

#CityStates #Ghaziabad #UttarPradesh #SchoolClosed #ColdHoliday #AgraSchool #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 09:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




School Closed: फिर बढ़ीं कक्षा पांच तक छुट्टियां... अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल; 12वीं तक के लिए ये नया अपडेट #CityStates #Ghaziabad #UttarPradesh #SchoolClosed #ColdHoliday #AgraSchool #VaranasiLiveNews