UP Pre-Board Exam: छुट्टी खत्म होने के बाद 404 स्कूलों में होंगी प्री-बोर्ड की परीक्षाएं, बनाए गए 117 केंद्र
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने से पहले जिले के 404 विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके लिए जिले में 117 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होंगी। इसमें इंटरमीडिएट में 44218 और हाईस्कूल में 46074 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिले के कुल 404 विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर कुल 90292 छात्र हैं। सभी इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसके पूर्व इन छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षाएं देनी होंगी। इसे देखते हुए दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही सभी विद्यालयों में कोर्स पूरे करा लिए गए हैं। अब प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी, जो 15 दिन चलेंगी। इसके बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह से बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होंगी, जो दो चरण में होंगी। हालांकि, वाराणसी में दूसरे चरण में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। इससे छात्रों को बोर्ड की तैयारी का लंबा समय मिलेगा।
#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #UpPre-boardExam #BoardExam #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:18 IST
UP Pre-Board Exam: छुट्टी खत्म होने के बाद 404 स्कूलों में होंगी प्री-बोर्ड की परीक्षाएं, बनाए गए 117 केंद्र #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #UpPre-boardExam #BoardExam #UpNews #VaranasiLiveNews
