UP Politics: 'SIR से डरने की जरूरत नहीं...' Jayant Chaudhary ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना

केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर उनके मन में भय है, इसलिए वह जनता को गुमराह और डराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर प्रक्रिया से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे पूरा कर हर नागरिक को अपने वोट को सुरक्षित रखने में सहयोग करना चाहिए। राज्यमंत्री शनिवार को छपरौली में बने सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का उद्घाटन करने पहुंचे थे। अखिलेश यादव द्वारा एसआईआर के बहाने लोगों को मकान और दुकान से बेदखल करने की आशंका जताने पर उन्होंने कहा, “भय अखिलेश यादव के मन में है। खुद डरते हैं और अब दूसरों को भी डरा रहे हैं। एसआईआर लोकतंत्र को मजबूत करने की प्रक्रिया है, इससे अधिकार सुरक्षित होते हैं, खत्म नहीं।” उन्होंने लोगों से एसआईआर फार्म भरने, प्रक्रिया पर नजर रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की। श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वेस्ट यूपी के पहले सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का उद्घाटन हुआ। ट्रैक पर दौड़ लगाकर जयंत सिंह ने इसका शुभारंभ किया, जिसमें अन्य नेता भी शामिल हुए। पांच लेन के इस 200 मीटर के ट्रैक का निर्माण 82 लाख रुपये की लागत से किया गया है। यहां रोजाना करीब 300 युवा अभ्यास कर सकेंगे। जयंत सिंह ने कहा कि अब युवाओं को पुलिस या सेना भर्ती की तैयारी के लिए सड़कों पर दौड़ने की जरूरत नहीं होगी। बेहतर सुविधाओं से नियमित अभ्यास को बढ़ावा मिलेगा और उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार होंगे। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले तीन वर्षों में क्षेत्र में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत स्टेडियम, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन कोर्ट और अतिरिक्त सिंथेटिक ट्रैक्स का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम में छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार, राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ज्वल, जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे।

#CityStates #Baghpat #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 13:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Politics: 'SIR से डरने की जरूरत नहीं...' Jayant Chaudhary ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना #CityStates #Baghpat #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #VaranasiLiveNews