यूपी पुलिस: उप निरीक्षक मिनिस्ट्रियल भर्ती के लिए डीवी पीएसटी में 27 फिट मिले, 300 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट

UP Police Vacancy 2026:यूपी पुलिस की ओर से उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक के मिनिस्ट्रियल पदों की लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया पुलिस लाइन में पूरी कराई जा रही है। इसमें वाराणसी समेत आसपास के जिलों के कुल 899 अभ्यर्थियों की डीवी-पीएसटी होगी। शनिवार की प्रक्रिया में 50 अभ्यर्थियों में 27 फिट पाए गए। एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव की देखरेख में यह टेस्ट प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। एडीसीपी ने बताया कि यूपी पुलिस की ओर से इसके आवेदन जनवरी 2023 में कराए गए थे। लिखित परीक्षा अक्टूबर 2025 में कराई गई और दिसंबर में लिखित परीक्षा के परिणाम जारी हुए। पांच जनवरी से 27 जनवरी तक वाराणसी में 899 अभ्यर्थियों का डीवी-पीएसटी प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। पुलिस लाइन में रोजाना अलग-अलग जिलों से 50 अभ्यर्थी प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। एडीसीपी ने बताया कि शनिवार की प्रक्रिया में 50 अभ्यर्थियों में से 27 फिट मिले। शेष 17 अभ्यर्थी जो अनफिट थे, उन्हें परिणाम बता कर वापस किया गया।

#CityStates #Varanasi #UpPoliceVacancy2026 #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी पुलिस: उप निरीक्षक मिनिस्ट्रियल भर्ती के लिए डीवी पीएसटी में 27 फिट मिले, 300 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट #CityStates #Varanasi #UpPoliceVacancy2026 #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews