यूपी: सर्दी और विमान के लेट होने के चलते यात्री कम कर रहे हैं हवाई सफर, दिल्ली-मुंबई के टिकट के दाम गिरे
त्योहारों पर जहां विमानों का किराया आसमान में पहुंच रहा था। वहीं कोहरे व ठंड में किराया जमीन की ओर आ रहा है। यात्री बेहद जरूरी होने पर ही सफर कर रहे हैं। यही वजह है कि दिल्ली का एयर टिकट 3,532 रुपये व मुंबई का 7,801 रुपये में मिल रहा है। कोहरे के चलते विमानों की लेटलतीफी भी बढ़ रही है। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है। इतना ही नहीं ठंड की वजह से भी यात्री सफर से बच रहे हैं। एयरवॉक ट्रेवेल एजेंसी के आतिफ ने बताया कि विमानों के टिकट बुकिंग में कमी दर्ज हो रही है। काम या मेडिकल इमजरेंसी सरीखे हालातों के सिलसिले में ही यात्री सफर कर रहे हैं। यही वजह है कि डायनेमिक फेयर होने के बावजूद किराए में अप्रत्याशित वृद्घि नहीं हो रही है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु आदि जगह जाने वाली उड़ानें सामान्य दिनों के रेट के आसपास ही मिल रही हैं। उनमें अधिक वृद्घि दर्ज नहीं हो रही है। अगले कुछ दिनों की बात की जाए तो लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की सुबह 6ः10 बजे की सीधी उड़ान का किराया 3532 रुपये है। वहीं रात पौने ग्यारह बजे की फ्लाइट का टिकट 3732 रुपये है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की सुबह साढ़े नौ बजे की उड़ान का किराया 5848 रुपये चल रहा है। दिल्ली के टिकट सामान्य दिनों में पांच हजार रुपये से स्टार्ट होते हैं। लखनऊ से बंगलुरु की एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 9650 रुपये में, इंडिगो की 11542 रुपये में मिल रही है। लखनऊ से हैदराबाद की डायरेक्ट फ्लाइट 8497 रुपये में उपलब्ध है। आम दिनों में बंगलुरु की उड़ान दस हजार रुपये से अधिक व हैदराबाद की दस से बारह हजार रुपये में मिलती है।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AirServicesInUp #FogInUp #AirfareInUp #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 19:12 IST
यूपी: सर्दी और विमान के लेट होने के चलते यात्री कम कर रहे हैं हवाई सफर, दिल्ली-मुंबई के टिकट के दाम गिरे #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AirServicesInUp #FogInUp #AirfareInUp #VaranasiLiveNews
