UP News: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पीजीआई में भर्ती, हालत स्थिर, ये हैं हेल्थ अपडेट

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को बुधवार देर रात पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के एमआईसीयू में भर्ती कराया गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रुपाली खन्ना के निर्देशन में उनका इलाज चल रहा है। पीजीआई के सीएमएस डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि अमिताभ ठाकुर की स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों की टीम ईसीजी, ईको समेत खून से संबंधित विभिन्न जांच रिपोर्ट के आधार पर उपचार कर रही है। देवरिया जिला जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद अमिताभ ठाकुर को मंगलवार रात सीने में दर्द और भारीपन की शिकायत हुई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें पहले देवरिया स्थित महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां से बुधवार रात पीजीआई भेजा गया।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #IpsAmitabhThakur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पीजीआई में भर्ती, हालत स्थिर, ये हैं हेल्थ अपडेट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #IpsAmitabhThakur #VaranasiLiveNews