UP: 'पहले आईफोन 17 दिलाओ..फिर पहनूंगी सेरेमनी रिंग', डेढ़ साल तक लिव इन रिलेशन के बाद युवती-युवक की राहें जुदा

हमीरपुर में विवाह के उद्देश्य से शादी डॉट काम के माध्यम से जुड़े युवक को युवती से शादी करने का सपना उस समय महंगा पड़ गया जब युवती रिंग सेरेमनी के पहले आईफोन 17 दिलाने की मांग को लेकर अड़ गई। आरोप है कि मना करने पर युवती ने उस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में सूचना दी। सुलह समझौते के बाद नए वर्ष पर दोनों ने अपनी राहें अलग करने का मन बना लिया। कानपुर निवासी आशीष श्रीवास्तव इवेंट एंकरिंग करते हैं। डेढ़ साल पहले शादी डॉट कॉम एप में हमीरपुर निवासी एक युवती से दोस्ती हुई। एक दूसरे को पसंद करने के बाद दोनों लोगों के परिवार मिले और शादी की शुरुआती रस्म अदायगी हुई। दोनों आपस में मिलते रहे और हिल स्टेशन समेत कई स्थानों में साथ घूमे। इस दौरान सात फेरे लेकर एक दूसरे को जीवन साथी चुनने का फैसला किया। युवक का आरोप रहा कि जैसे ही बीते नवंबर माह में रिंग सेरेमनी की तारीख तय हुई तो युवती पहले आईफोन 17 दिलाने की मांग को लेकर अड़ गई। जो रिश्तों में खटास का कारण बन गया।

#CityStates #Kanpur #Hamirpur #UttarPradesh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 11:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'पहले आईफोन 17 दिलाओ..फिर पहनूंगी सेरेमनी रिंग', डेढ़ साल तक लिव इन रिलेशन के बाद युवती-युवक की राहें जुदा #CityStates #Kanpur #Hamirpur #UttarPradesh #VaranasiLiveNews