यूपी: केजीएमयू की महिला डॉक्टर केस में नया खुलासा, डा. रमीज के पिता ने कहा- छांगुर से प्रभावित था वह
केजीएमयू की महिला रेजीडेंट के यौन शोषण और धर्मांतरण के प्रयास के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी डॉ. रमीज के माता पिता को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि रमीज धर्मांतरण गिरोह के सरगना बलरामपुर निवासी छांगुर से प्रभावित था। छांगुर के पकड़े जाने के बाद से रमीज परेशान था। पुलिस अब रमीज और छांगुर के कनेक्शन की छानबीन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि रमीज की एक मौलवी के माध्यम से छांगुर से मुलाकात हुई थी। बताया जा रहा है कि उस मौलवी ने भी पीड़िता पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया था। चौक पुलिस ने छांगुर के कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए खुफिया एजेंसियों को मामले की जानकारी दी है। पुलिस पिछले एक साल में रमीज कहां-कहां गया, इसके बारे में पता लगा रही है। आरोपी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड से कई अहम सुराग मिले हैं। रमीज के विदेश में भी कुछ लोगों से बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद रमीज विदेश भाग गया है। पुलिस को आरोपी की अंतिम लोकेशन लखनऊ में ही मिली थी। हालांकि, आरोपी का फोन दोबारा ऑन नहीं हुआ, जिसके कारण उसकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #KgmuFemaleDoctorCase #Dr.Rameez #ChangurCase #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 08:17 IST
यूपी: केजीएमयू की महिला डॉक्टर केस में नया खुलासा, डा. रमीज के पिता ने कहा- छांगुर से प्रभावित था वह #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #KgmuFemaleDoctorCase #Dr.Rameez #ChangurCase #VaranasiLiveNews
