UP NEET UG 2024 Counselling: दूसरे राउंड की काउंसलिंग आज से शुरू, 14 सितंबर को मेरिट लिस्ट होगी जारी

UP NEET UG 2024 Counselling: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ आज उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश पर स्नातक (यूपी नीट यूजी) काउंसलिंग 2024 राउंड 2 के पंजीकरण शुरू कर रहा है। दूसरे राउंड की काउंसलिंग में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन सुरक्षा जमा राशि का करें भुगतान आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए 2,000 रुपये का UP NEET UG 2024 काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा।सरकारी कॉलेज की सीटों के लिए 30,000 रुपये जमा करना होगा। वहीं निजी मेडिकल कॉलेज की सीटों के लिए 2,00,000 रुपये जमा कराएं जाएंगे। निजी डेंटल कॉलेज की सीटों के लिए 1,00,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। पंजीकरण शुल्क आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण पूरा कर लिया है, वे पहले दौर की काउंसलिंग के लिए 2,000 रुपये का शुल्क चुकाया है, उन्हें दूसरे दौर के लिए फिर से पंजीकरण या शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, नए उम्मीदवार जिन्होंने पहले दौर के पंजीकरण में भाग नहीं लिया था, उन्हें शुल्क का भुगतान करना होगा। दूसरे राउंड की मेरिट लिस्ट यूपी नीट यूजी 2024 राउंड 2 पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। उम्मीदवारों को 13 सितंबर तक शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही उन्हें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। दूसरे राउंड के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, यूपी नीट यूजी 2024 मेरिट सूची 14 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। यूपी नीट यूजी 2024 चॉइस-फिलिंग 14 से 18 सितंबर तक निर्धारित है। दूसरे राउंड का सीट आवंटन 19 सितंबर को आधिकारिक काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, यूपी नीट यूजी 2024 दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार 20 सितंबर से यूपी नीट यूजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 20 से 25 सितंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करके अपनी सीट स्वीकार करनी होगी।

#Education #National #UpNeetRound2Counselling2024 #UpNeetUgRound2CounsellingSchedule #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP NEET UG 2024 Counselling: दूसरे राउंड की काउंसलिंग आज से शुरू, 14 सितंबर को मेरिट लिस्ट होगी जारी #Education #National #UpNeetRound2Counselling2024 #UpNeetUgRound2CounsellingSchedule #VaranasiLiveNews