UP: पत्नी का कत्ल कर ससुराल पहुंच गया आरोपी... सच छिपा खूब कराई खातिरदारी; इस वजह से ग्रामीणों को नहीं लगी भनक
गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच दिन पहले विवाहिता की हत्या के बाद आरोपी पति अपने ससुराल, गोला क्षेत्र में पहुंच गया था। वारदात से ससुराल वाले अनजान थे और आरोपी दामाद उनके भोलेपन पर तरस खाए बिना खूब खातिरदारी करवाता रहा। उसे अपनी करतूत पर शर्म और पत्नी के मां-बाप पर तरस नहीं आया। किसी को अंदाजा नहीं था कि जिसका वे दामाद समझकर आदर-सत्कार कर रहे हैं, वही व्यक्ति उनकी बेटी की हत्या कर यहां आया है। वह अपने ससुराल वालों और ग्रामीणों से पत्नी की तलाश का नाटक करता रहा। उनके सामने पत्नी के चरित्र पर लांछन भी लगाई। पूछताछ में सारी बातें आरोपी पति ने पुलिस के सामने कबूल की हैं। बेलघाट थाना क्षेत्र के गांव में रविवार देर रात कहासुनी के बाद पति ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका हाथ-पैर रस्सी से बांधकर घर के पीछे करीब छह फीट गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने महिला का शव गड्ढे से निकालकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था।
#CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurMurder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 15:10 IST
UP: पत्नी का कत्ल कर ससुराल पहुंच गया आरोपी... सच छिपा खूब कराई खातिरदारी; इस वजह से ग्रामीणों को नहीं लगी भनक #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurMurder #VaranasiLiveNews
