मायावती का 70वां जन्मदिन: कहा- ब्राह्मणों को चोखा-बाटी नहीं सम्मान चाहिए, हमारी सरकार में मिलेगा उन्हें सम्मान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बृहस्पतिवार को अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर कहा कि ब्राह्मण समाज को किसी का बाटी-चोखा आदि नहीं चाहिए। वे किसी से डरने वाले भी नहीं हैं। उन्हें सम्मान, प्रतिनिधित्व तथा रोजागार के साधन चाहिए। उन पर कोई जुल्म नहीं होना चाहिए। ब्राह्मण समाज की यह चाहत बसपा सरकार में ही पूरी हुई थी। अगली बार बसपा सरकार बनने पर ब्राह्मण, क्षत्रिय व वैश्य समाज आदि के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बसपा सुप्रीमो ने बीते माह विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा, सपा व कांग्रेस के ब्राह्मण समाज के विधायकों तथा मंत्रियों के जुटने के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार में ब्राह्मण समाज की उपेक्षा होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने पिछले चुनावों में टिकट देने व सरकार बनने पर अन्य वर्गों की तरह ब्राह्मण समाज को भी उचित भागीदारी दी थी। कोई अन्याय नहीं होने दिया था। अब ब्राह्मण समाज को कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि पार्टियों के बहकावे में नहीं आना है। हमारी पार्टी की सरकारों ने हमेशा सर्वसमाज के हितों का ध्यान रखा। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुस्तक 'मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा' के 21वें संस्करण का विमोचन भी किया। इस दौरान अचानक हॉल में लगी एलईडी लाइट में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से प्रेस वार्ता को रोकना पड़ गया और सुरक्षाकर्मी मायावती को सुरक्षित बाहर ले गए।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MayawatiPressConference #MayawatiAttacksBjp #MayawatiBirthday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मायावती का 70वां जन्मदिन: कहा- ब्राह्मणों को चोखा-बाटी नहीं सम्मान चाहिए, हमारी सरकार में मिलेगा उन्हें सम्मान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MayawatiPressConference #MayawatiAttacksBjp #MayawatiBirthday #VaranasiLiveNews