यूपी: बुधवार और गुरुवार को शराब की दुकान बंद होने का बदला समय, रात में इस समय तक खुले रहेंगे काउंटर
क्रिसमस की पूर्व संध्या और क्रिसमस की रात शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। 24 और 25 दिसंबर को शराब की दुकान बंद होने का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। शराब की दुकान बंद होने के समय इन दो दिनों में रात के 11 बजे तक रहेगा। क्रिसमस के साथ नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 30 और 31 दिसंबर को दुकानें रात 11 बजे तक खुलेगी। यह फैसला संभवतः उन दिनों देर रात शराब की मांग को देखते हुए लिया गया है। प्रदेश में पहले भी कुछ विशेष तिथियों को शराब की दुकान खुलने का समय बढ़ाया गया है। यह फैसला प्रदेश की मॉडल शॉप के लिए लागू होगा। शराब की प्रीमियम दुकानों के खुलने का समय पहले ही रात 11 बजे तक कर दिया गया है।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LiquorShopInUp #LiquorShopTimings #LiquorShopClosingTime #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:29 IST
यूपी: बुधवार और गुरुवार को शराब की दुकान बंद होने का बदला समय, रात में इस समय तक खुले रहेंगे काउंटर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LiquorShopInUp #LiquorShopTimings #LiquorShopClosingTime #VaranasiLiveNews
