UP Lekhpal 2023: जानें कितने पदों पर आयोजित होगी लेखपाल भर्ती, कब जारी होगा नोटिफिकेशन, ये है आवेदन की योग्यता

उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती 2023 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के हजारों उम्मीदवार लंबे समय से इस नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 में 8085 पदों पर चल रही भर्ती के रिजल्ट का भी उम्मीदवारों को इंतजार है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के 27 हजार से अधिक पद हैं। जिसमें 8085 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 2085 पद फिलहाल रिक्त हैं यूपी में जल्द ही 3600 नए लेखपाल पद सृजित किए जा सकते हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि 2023 में 5500 से अधिक पदों के लिए लेखपाल भर्ती आयोजित की जाएगी। अगर आप भी लेखपाल भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे UP Lekhpal Video Course की मदद ले सकते हैं। ये भी पढ़ें यूपी लेखपाल सिलेबस यूपी लेखपाल सैलरी यूपी लेखपाल ई बुक यूपीएसएसएससी पीईटीपिछले प्रश्न पत्र 2021 में निकले पदों का विवरण 2021 में 8085 पदों पर भर्ती निकली थी जिसमें 3271 पद सामान्य श्रेणी के हैं। ओबीसी के 2174 पद, एससी के 1690 पद, अनुसूचित जाति के 152 पद, ईडब्ल्यूएस के 758 पद और महिलाओं के 1604 पद शामिल हैं। क्या रहेगी आयु सीमा उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी जा सकती है। जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलती है। शैक्षणिक योग्यता लेखपाल भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। जिन अभ्यर्थियों ने 2 वर्षों के लिए प्रादेशिक सेना की सेवा की है एनसीसी बी सर्टिफिकेट धारी हैं उन्हें इस पद के लिए वरीयता दी जाती है। इतनी मिलेगी सैलरी लेखपाल पद पर भर्ती हो रहे उम्मीदवार को पे बैंड 5200-20200 के हिसाब से सैलरी मिलती है। सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना करिअर अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

#CareerPlus #OtherJobs #National #UpLekhpalNewBharti #UpLekhpalNewVacancy2023 #MpPatwariBharti2023 #UpLekhpalNewVacancy #UpLekhpalLatestUpdateByAnkitBhatiSir #LekhpalNewBharti #UpLekhpal2023 #UpssscLekhpal #UpLekhpalResultDate #UpLekhpal #UpLekhpalVacancyLatestNews #UpLekhpalNotification #LekhpalNotification #UpLekhpalLatestNews #Lekhpal #UpLekhpalVacancy #UpLekhapalNotification #UpLekhpalNewsToday #LekhpalNewsToday #LekhpalVacancy #LekhpalNotificationOut #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 10:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Lekhpal 2023: जानें कितने पदों पर आयोजित होगी लेखपाल भर्ती, कब जारी होगा नोटिफिकेशन, ये है आवेदन की योग्यता #CareerPlus #OtherJobs #National #UpLekhpalNewBharti #UpLekhpalNewVacancy2023 #MpPatwariBharti2023 #UpLekhpalNewVacancy #UpLekhpalLatestUpdateByAnkitBhatiSir #LekhpalNewBharti #UpLekhpal2023 #UpssscLekhpal #UpLekhpalResultDate #UpLekhpal #UpLekhpalVacancyLatestNews #UpLekhpalNotification #LekhpalNotification #UpLekhpalLatestNews #Lekhpal #UpLekhpalVacancy #UpLekhapalNotification #UpLekhpalNewsToday #LekhpalNewsToday #LekhpalVacancy #LekhpalNotificationOut #VaranasiLiveNews