UP: नए डीजीपी ने 10 बिंदुओं में गिनाई अपनी प्राथमिकताएं... महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर रहेगी खास नजर

यूपी के नए डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया है और अपनी प्राथमिकताएं गिनाई हैं।सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के लिए एआई की मदद लेंगे साथ ही महिलाओं सुरक्षा और उन्हें संरक्षण देना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। वहीं, साइबर अपराधों पर भी पूरी प्रतिबद्धता से अंकुश लगाएंगे। उन्होंने कहा किविश्व के सबसे बड़े पुलिस बल का नेतृत्व प्रदान करते हुए मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं उत्तर प्रदेश पुलिस को उत्कृष्टता की अभूतपूर्व ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन से पुलिसिंग की दिशा स्पष्ट और निरंतर रही है। इस दिशा में ये कार्य उनके मार्गदर्शन में नए जोश और रणनीतिक जोर के साथ जारी रहेगें। विशेष रूप से निम्नलिखित प्रमुख उद्देश्यों को प्राप्त करने में: 1. अपराध/अपराधियों के खिलाफ जीरो सहिष्णुता की नीति:हम अपराध और अपराधियों केखिलाफ एक अडिग रुख बनाए रखेंगे। संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। यह नीति हमारी कानून प्रवर्तन रणनीति की आधारशिला होगी, जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाना है। 2. महिलाओं का सशक्तिकरण और संरक्षण: सभी रूपों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम और समाधान पर विशेष जोर दिया जाएगा। हमारी पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा और संरक्षा की भावना को बढ़ाने की दिशा में होगी। 3. जन शिकायत निवारण जन शिकायतों का सफल समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। हम हर स्तर पर सभी शिकायतों से निपटने में बहुत सहानुभूतिपूर्ण और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाएंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि नागरिकों की आवाज़ सुनी जाए और उसका तुरंत समाधान किया जाए। 4. कानून और व्यवस्था बनाए रखना: कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं बरती जाएगी। हम हर कीमत पर कानून के शासन को बनाए रखेंगे। राज्य के हर हिस्से में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 5. साइबर अपराध का मुकाबला करना: हाल के वर्षों में विशेष कर कोविड के बाद से साइबर अपराध नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण खतरे के रूप में उभरा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी रोखथाम और पता लगाने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करके जवाब दिया है। साइबर खतरों से आगे रहने के लिए उन्नत तकनीकों का लाभ उठाते हुए इसे समय के साथ और मजबूत किया जाएगा।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #UpDgpRajeevKrishna #UttarPradeshNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 02, 2025, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नए डीजीपी ने 10 बिंदुओं में गिनाई अपनी प्राथमिकताएं... महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर रहेगी खास नजर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #UpDgpRajeevKrishna #UttarPradeshNews #VaranasiLiveNews