यूपी: राजभवन में हुई तीन गोवंशों की मौत, डॉक्टर और एलईओ किए गए निलंबित; शासन को भेजी गई रिपोर्ट
राजभवन की गोशाला में तीन गोवंश की मौत हो गई है। इस मामले में पशु चिकित्साधिकारी डा. उमाकांत जायसवाल और पशुधन प्रसार अधिकारी सौरभ गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। यहां नए पशु चिकित्साधिकारी की नियमित तैनाती के आदेश दिए गए हैं। राजभवन की गोशाला में कुछ समय बाद एक बछिया और दो बछड़े की मौत हो गई थी। तीनों का पोस्टमार्टम कराया गया। पूरे मामले की रिपोर्ट राजभवन ने पशुपालन विभाग को भेजी थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पशु चिकित्साधिकारी डा. उमाकांत जायसवाल और पशुधन प्रसार अधिकारी सौरभ गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। यहां नए चिकित्साधिकारी की तैनाती के आदेश दिए गए हैं। पशुपालन निदेशक (रोग नियंत्रण) डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार्य में लापरवाही के आरोप में चिकित्साधिकारी व पशुधन प्रसार अधिकारी को तत्काल हटा दिया गया था। बाद में शासन स्तर से इन्हें निलंबित किया गया है। यहां दूसरे चिकित्सक की तैनाती की गई है। क्या कहते हैं मंत्री सर्दी के मौसम में सभी गोलाशा में पर्याप्त मात्रा में चारा रखने और पशुओं के उपचार की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश हैँ। राजभवन मामले में पशु चिकित्साधिकारी व पशुधन प्रसार अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सर्दी को देखते हुए चौकसी रखें। कहीं भी पशुओं को सर्दी न लगने पाए, इसके लिए पुख्ता इंतजाम करें।- धर्मपाल सिंह, पशुधन मंत्री ।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #DeathOfCattle #DeathOfCattleInRajBhavan #ActionTakenOnDeathOfCattle #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:06 IST
यूपी: राजभवन में हुई तीन गोवंशों की मौत, डॉक्टर और एलईओ किए गए निलंबित; शासन को भेजी गई रिपोर्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #DeathOfCattle #DeathOfCattleInRajBhavan #ActionTakenOnDeathOfCattle #VaranasiLiveNews
