UP: अमरोहा से दो साल पहले ही वोट कटवा चुके क्रिकेटर मोहम्मद शमी, हसीन जहां ने भी नहीं भरा गणना प्रपत्र

क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता में चुनाव आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया के तहत नोटिस जारी किया है। स्थानीय बीएलओ के अनुसार शमी करीब दो साल पहले विधानसभा चुनाव की सूची से अपना नाम कटवा चुके हैं। एसआईआर की प्रक्रिया के तहत वोट कटने के कारण उन्होंने यहां से गणना प्रपत्र नहीं भरा है। इसके अलावा उनकी पत्नी ने भी यहां से गणना प्रपत्र नहीं भरा है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी जोया ब्लॉक के गांव सहसपुर अलीनगर के निवासी हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइटराईडर्स व भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी अब अमरोहा के पैतृक वोटर नहीं रहे हैं। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है। पहले ही नाम कटने के कारण मोहम्मद शमी व उनके भाई मोहम्मद कैफ ने यहां से एसआईआर का गणना प्रपत्र नहीं भरा। इसके अलावा शमी की पत्नी हसीन जहां का यहां वोट तो था लेकिन उन्होंने गणना प्रपत्र नहीं भरा, जिसके कारण उनका नाम एएसडी सूची में शामिल हो गया है। यानी उनका नाम भी अब मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। वहीं, यहां से नाम कटने के बाद दोनों क्रिकेटर भाइयों ने कोलकाता म्युनिसिपल बोर्ड के वार्ड 93 की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा लिया था। वहीं से दोनों भाइयों ने एसआईआर का फार्म भी भरा था। लेकिन 2003 की मैपिंग की अनिवार्यता के चलते चुनाव आयोग ने शमी व उनके भाई कैफ को नोटिस जारी करते हुए तलब भी किया है। सहसपुर अलीनगर गांव के बीएलओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मोहम्मद शमी करीब दो साल पहले अपना वोट यहां से कटवा चुके हैं। इसलिए उन्होंने यहां से अपना गणना प्रपत्र नहीं भरा है। वहीं उनकी पत्नी हसीन जहां का नाम मतदाता सूची में शामिल था। उनके द्वारा भी गणना प्रपत्र जमा नहीं किया गया है। जिसके चलते उनका वोट भी काट दिया गया है।

#CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MohammedShami #ElectionCommission #SirProcess #VoterList #Kolkata #Amroha #CricketNews #ElectionNews #Blo #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 13:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अमरोहा से दो साल पहले ही वोट कटवा चुके क्रिकेटर मोहम्मद शमी, हसीन जहां ने भी नहीं भरा गणना प्रपत्र #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MohammedShami #ElectionCommission #SirProcess #VoterList #Kolkata #Amroha #CricketNews #ElectionNews #Blo #VaranasiLiveNews