UP: एसआईआर पर आपत्तियों का खुद जवाब दे रहे सीईओ, बोले- अभी SIR का प्रारंभिक चरण ही पूरा हुआ है

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के तहत जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर उठ रही आपत्तियों और शिकायतों का प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जवाब दे रहे हैं। वे लिखते हैं कि एसआइआर का अभी केवल प्रारंभिक चरण पूरा हुआ है। 6 मार्च को जारी अंतिम मतदाता सूची ही निर्णायक होगी। सीईओ ने एक्स पर कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल की आपत्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम होना या न होना निर्णायक नहीं है। असली महत्व अंतिम मतदाता सूची का है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि यदि नाम किसी कारणवश ड्राफ्ट सूची में नहीं दिख रहा है तो फार्म-6 भरकर इसमें जुड़वा सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता का नाम पुराने पते से हट चुका है और नए पते पर अभी जोड़ा नहीं गया है, तो इसे दोनों जगह से नाम हटना नहीं माना जाना चाहिए। वह सीधे फॉर्म-6 भरें। ये भी पढ़ें - यूपी में अभी भी तीन करोड़ 62 लाख पात्र लोगों का मतदाता बनना बाकी, आयोग ने एक करोड़ मतदाता बढ़ाने का रखा लक्ष्य ये भी पढ़ें - प्रदेश में टल सकते हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, आरक्षण की वजह से आ सकती है ये बाधा; जानिए डिटेल 11 जनवरी को हर बूथ पर पढ़ी जाएगी मसौदा मतदाता सूची ड्राफ्ट मतदाता सूची को सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) 11 जनवरी को प्रदर्शित करेंगे और पढ़ेंगे। वह लोगों को बताएंगे कि किसका नाम सूची में है और किसका नहीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा की ओर से सभी जिलों के डीएम को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। मतदाता सूची से नाम कटवाने को भरे गए 49 हजार फॉर्म मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 भरकर अभी तक 49399 आवेदन आ चुके हैं। अब ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी किए जाने के बाद डुप्लीकेट व मृत मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए भी आवेदन किया जाएगा। वहीं बड़ी संख्या में शादीशुदा महिलाएं अपना नाम ससुराल वाले जिले या क्षेत्र में स्थानांतरित कराने के लिए फॉर्म-8 भर सकती हैं।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #SirInUttarPradesh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 08:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एसआईआर पर आपत्तियों का खुद जवाब दे रहे सीईओ, बोले- अभी SIR का प्रारंभिक चरण ही पूरा हुआ है #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #SirInUttarPradesh #VaranasiLiveNews