यूपी: बीएसएनएल का बड़ा तोहफा, एक रुपये में मिलेगा सिम; प्रतिदिन मिलेगा दो जीबी डाटा-फ्री कॉल

भारत संचार निगम लिमटेड 15 अगस्त के उपलक्ष्य में फ्रीडम प्लान लेकर आया है। उपभोक्ता एक रुपये में नया सिम ले सकते हैं जिसमें दो जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉल का तोहफा भी पूरे अगस्त महीने में मिलेगा। प्रदेश के केंद्रों पर इसकी सुविधा शुरू कर दी गई है। प्रधान महाप्रबंधक जफर इकबाल ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में करीब 80 लाख उपभोक्ता प्रीपेड सिम का उपयोग करते हैं। बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ते हैं। बीएसएनएल की डाटा स्पीड सेवाओं में भी काफी सुधार हुआ है। इसकी वजह से लोगों का भरोसा व रुझान बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रीपेड ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्लान लॉन्च किया गया है। 31 अगस्त तक यह सुविधा प्रदेश के सभी बीएसएनएल केंद्रों व सभी 200 फ्रेंचाइजी पर उपलब्ध रहेगी।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #BsnlServices #BsnlGift #BsnlServicesInUp #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 21:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: बीएसएनएल का बड़ा तोहफा, एक रुपये में मिलेगा सिम; प्रतिदिन मिलेगा दो जीबी डाटा-फ्री कॉल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #BsnlServices #BsnlGift #BsnlServicesInUp #VaranasiLiveNews