यूपी: बीएसए ने जारी किए शिक्षामित्रों के समायोजन के निर्देश, ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षकों ने किया बहिष्कार

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को लंबे समय बाद तबादला व समायोजन का लाभ दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। शासनादेश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बीएसए को इससे जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बीएसए को जारी निर्देश में कहा गया है कि शासन की ओर से तीन जनवरी व 12 जून को शिक्षामित्रों के तबादले व समायोजन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नौ दिसंबर को भी विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। बता दें कि शासन ने नौ दिसंबर को जारी निर्देश में पहले चरण में मूल विद्यालय व मूल विद्यालय में जगह खाली न होने पर संबंधित ग्राम पंचायत में तैनाती के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पहले शिक्षामित्रों से विकल्प लिया जाएगा। वहीं डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी इससे जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करेगी। पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #TeachersInUp #OnlineAttendance #AdjustmentOfTeachers #ShikshaMitra #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: बीएसए ने जारी किए शिक्षामित्रों के समायोजन के निर्देश, ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षकों ने किया बहिष्कार #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #TeachersInUp #OnlineAttendance #AdjustmentOfTeachers #ShikshaMitra #VaranasiLiveNews