UP: मौसम खराब होने की वजह से बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, वीडियो जारी करके दी जानकारी

कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर को भोजपुर के पास खेत में इमरजेेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जाता है कि मौसम खराब होने की वजह से पायलट ने यह कदम उठाया। पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर स्वयं के सकुशल होने की जानकारी साझा की है। बिहार विधानसभा चुनाव में बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद को दो विधानसभाओं में सभा को संबोधित करना था। उन्होंने सबसे पहले संदेश विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद दिनारा विधानसभा में एक और जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से जा रहे थे, तभी रास्ते में मौसम बिगड़ गया। ऐसे में हेलीकॉप्टर को खेत में उतारना पड़ा। इमरजेंसी लैंडिंग की खबर आते ही मौके पर पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया पर खुद बयान जारी कर कहा कि पायलट की सूझबूझ से वह सुरक्षित हैं। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। पूर्व सांसद ने अपने समर्थकों को सूचित किया कि अब वे हेलीकॉप्टर के बजाय सड़क मार्ग से पटना जा रहे हैं। यह खबर यहां आते ही लोग एक दूसरे को फोन करके कुशलता जानने में लग गए।

#CityStates #Lucknow #Gonda #BrijbhushanSingh #BrijbhushanSharanSingh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मौसम खराब होने की वजह से बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, वीडियो जारी करके दी जानकारी #CityStates #Lucknow #Gonda #BrijbhushanSingh #BrijbhushanSharanSingh #VaranasiLiveNews