यूपी बोर्ड रिजल्ट: अंबेडकरनगर में छात्राओं ने किया कमाल, जिले के साथ प्रदेश में भी किया टॉप, ये है लिस्ट

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्राओं ने अपना दबदबा बनाया है। हाईस्कूल में जिले की टॉप टेन सूची में 23 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई, जिसमें 13 छात्राएं शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 12 छात्र छात्राओं ने जगह बनाई, जिसमें छह छात्राएं शामिल हैं। प्रदेश के साथ जिले के टॉपर्स सूची में भी छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना मुकाम बनाया। हाईस्कूल में चितबहाल इंटर कॉलेज पूरनपुर की अदिति सिंह ने पहला, पं. आरएस इंटर कॉलेज मसेना मिर्जापुर रामनगर की अपूर्वा द्वितीय, आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा के सूचित तिवारी, गायत्री शक्ति विद्यापीठ उमावि बलईपुर के अस्मित पांडेय, सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज मुबारकपुर बरियावन के शिवांशु ने तृतीय, चितबहाल पूरनपुर की साक्षी यादव, पं. आरएस इंटर कॉलेज के आदित्य यादव ने चौथा, रिषिका गुप्ता ने चौथा, एवीएम इंटर कॉलेज एसनगर खेवर की दृष्टि सिंह ने पांचवां, एसएलजेबी वीएचएसएस सिरसिया की श्रेयांशी मौर्या ने छठा, जेबीवीके इंटर कॉलेज झामबाबा सुरजूपुर के अंकित, किसान इंटर कॉलेज भस्मा की साक्षी, गायत्री शक्ति विद्यापीठ के सनी मिश्रा ने सातवां, चितबहाल पूरनपुर के अंबिका सिंह, अनुष्का यादव, जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर के अभिनव कुमार, सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज मुबारकपुर की कशिश सोनी ने आठवां, नन्हू यादव एसबी इंटर कॉलेज मछली गांव की स्मिता, डॉ. एकेएसआईसी के अभिनव तिवारी ने 9वां, आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा के कृष्ण प्रकाश, विवेक पटेल, आरबीएसके बंदीपुर के हिमांशु यादव, सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज मुबारकपुर के अखिल पाल ने 10वां स्थान प्राप्त किया है। ऐसा रहा इंटमीडिएट का रिजल्ट इंटरमीडिएट में डॉ. एकेएसआईसी के सक्षम तिवारी ने पहला, एनएनएसएस इंटर कॉलेज अमिया बाबनपुरा की प्रतिका सिंह द्वितीय, डॉ. एकेएसआईसी की दृष्टि सिंह, जनता इंटर कॉलेज कटेहरी के शुभम यादव, आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा के मो. अरीब ने चौथा स्थान, डॉ. एकेएसआईसी की आस्था विश्वकर्मा ने पांचवां, महिला इंटर कॉलेज हाथपाकर के कौशल कुमार ने छठा, बीबीडी इंटर कॉलेज परुइया आश्रम के सर्वेश व जेआईसी फतेहपुर बड़ागांव जलालपुर की रूबी ने सातवां, ब्लूमिंग इंटर कॉलेज बिकवाजीतपुर के तन्मय जायसवाल ने आठवां, गंगादीन इंटर कॉलेज पकरी की मानसी कुमारी ने नौवां, बीबीडी इंटर कॉलेज परुइया आश्रम के विपुल यादव ने 10वां स्थान प्राप्त किया है।

#CityStates #AmbedkarNagar #Lucknow #UttarPradesh #UpBoardResult #UpBoardTopperList #UpBoardHighSchoolResult #UpBoardIntermediateResult #UpBoardAmbedkarnagarTopper #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी बोर्ड रिजल्ट: अंबेडकरनगर में छात्राओं ने किया कमाल, जिले के साथ प्रदेश में भी किया टॉप, ये है लिस्ट #CityStates #AmbedkarNagar #Lucknow #UttarPradesh #UpBoardResult #UpBoardTopperList #UpBoardHighSchoolResult #UpBoardIntermediateResult #UpBoardAmbedkarnagarTopper #VaranasiLiveNews