UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट की तारीखों पर नजर, पिछले पांच वर्षों की तिथियों से समझें ट्रेंड

UP Board 2025 Result Date: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों को इस साल के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। हर साल की तरह इस बार भी छात्र अनुमान लगाने में जुटे हैं कि रिजल्ट किस तारीख को आएगा। ऐसे में पिछले पांच वर्षों में यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजे कब जारी किए गए, इस पर नजर डालना काफी अहम हो जाता है। इससे मौजूदा साल की संभावित तारीख का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अमर उजाला की वेबसाइटके माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रयहां क्लिक करकेखुद को पंजीकृत कर सकते हैं। पंजीकरण करने के बाद आपको परिणाम से जुड़ी हर ताजा अपडेट मिलती रहेगी। परिणाम जारी होने पर आपको नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा, जिससे आप सबसे पहले अपना रिजल्ट देख सकेंगे। 10वीं के छात्रयहां पंजीकरण करें 12वीं के छात्रयहां पंजीकरण करें पिछले वर्षों की तारीखों पर नजर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हर वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अप्रैल से जून के बीच घोषित करता रहा है। पिछले साल 2024 में रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था, जबकि 2023 में 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे परिणाम घोषित किए गए थे। वहीं 2022 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 18 जून को जारी हुआ था, जबकि 2021 में कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुए थे। 2020 से अब तक जारी तिथियों का ट्रेंड 2020 में यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 27 जून को घोषित किए गए थे। इन तारीखों से साफ है कि बीते वर्षों में कभी रिजल्ट जून और जुलाई में जारी हुए हैं, तो कभी अप्रैल में। हालांकि, हाल के वर्षों में यूपी बोर्ड रिजल्ट जल्दी आने का ट्रेंड देखने को मिला है। इससे उम्मीद की जा सकती है कि 2025 में भी बोर्ड परिणाम अप्रैल के अंत तक जारी हो सकते हैं।

#CityStates #Education #National #UttarPradesh #UpBoardResult2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट की तारीखों पर नजर, पिछले पांच वर्षों की तिथियों से समझें ट्रेंड #CityStates #Education #National #UttarPradesh #UpBoardResult2025 #VaranasiLiveNews