यूपी बोर्ड: 109 केंद्रों पर होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा
बुलंदशहर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले में 109 केंद्रों पर होगी। बोर्ड की ओर से केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही अब अधिकारी परीक्षा की आगामी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बार परीक्षा में 84,044 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से आरंभ होंगी। परीक्षाओं को कराने के लिए पिछले दिनों बोर्ड ने 115 कॉलेजों को केंद्र बनाने के लिए सूची जारी कर दी थी। जिस पर विभाग द्वारा आपत्तियां ली गई थीं। 160 से अधिक आपत्तियां आने के बाद अब इनका निस्तारण किया गया है।बताया कि पिछले दिनों जिला स्तर पर तैयार की गई 109 केंद्रों की सूची बनाकर बोर्ड को भेजी गई थी। इस पर अब बोर्ड की ओर से अंतिम मोहर लगा दी गई है। बोर्ड ने जिले में 109 परीक्षा केंद्रों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा को कराने की तैयारी लगातार जारी है। बोर्ड से मिलने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। परीक्षा को नकल रहित और नियमानुसार ही कराया जाएगा।
#BulandshahrNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:37 IST
यूपी बोर्ड: 109 केंद्रों पर होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा #BulandshahrNews #VaranasiLiveNews
