UP Board : शिकायतों के बाद प्रदेश के 15 से अधिक डीएम ने खुद संभाली परीक्षा केंद्र निर्धारण की कमान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 7448 विद्यालयों को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा केंद्र बनाया है। केंद्रों के निर्धारण को लेकर 8707 से अधिक शिकायतें पूरे प्रदेश से प्राप्त हुई हैं।शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के प्रतापगढ़, एटा, गोंडा, फिरोजाबाद, आजमगढ़ सहित 15 जिलों के डीएम ने अब खुद जांच की कमान संभाल ली है। डीएम प्रशासन की टीम भेज कर परीक्षा केंद्रों की जांच करा रहे हैं ताकि कहीं कोई खेल न हो सके। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्राप्त सभी आपत्तियों को संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेज दिया गया है और निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद संशोधित सूची 17 दिसंबर को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, उन पर निर्णय के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक होगी। बैठक के बाद डीआईओएस विस्तृत कार्यवृत्त तैयार कर ऑनलाइन अनुमोदन के लिए भेजेंगे। इसके आधार पर परीक्षा केंद्रों की अंतिम छात्र संख्या व आवंटन सूची वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। संशोधित सूची जारी होने के बाद 22 दिसंबर तक विद्यालयों, छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को दोबारा आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। इन आपत्तियों का परीक्षण परिषदीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के 910 राजकीय, 3484 एडेड और 3054 वित्त-विहीन स्कूलों को संभावित केंद्र की सूची में शामिल किया गया है। परिषद ने स्कूलों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगीं थीं जिसके तहत 8707 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

#CityStates #Prayagraj #UpBoard #UpBoardNewsToday #EducationNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board : शिकायतों के बाद प्रदेश के 15 से अधिक डीएम ने खुद संभाली परीक्षा केंद्र निर्धारण की कमान #CityStates #Prayagraj #UpBoard #UpBoardNewsToday #EducationNews #VaranasiLiveNews