यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: आगरा में 154 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, अब नहीं होगा बदलाव
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आगरा में 154 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। अब इनमें बदलाव नहीं होगा। जिले के इन परीक्षा केंद्रों पर 1,21,922 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीआईओएस चंद्रशेखर ने बताया कि केंद्र की दूरी और छात्र आवंटन, निर्माण कार्य को लेकर जो भी आपत्तियां प्राप्त हुईं थी। उनका निराकरण की सूचना बोर्ड को भेजी गई थी। उसी आधार पर बाेर्ड ने 154 परीक्षा केंद्रों की सूची पर मुहर लगा दी है। केंद्र से ज्यादा दूरी के संबंध में प्राप्त आपत्ति की जीपीएस गूगल से दूरी मापी गई, जो अधिक नहीं पाई गई। इसके अलावा छात्र आवंटन और निर्माणाधीन केंद्र का भी भौतिक सत्यापन किया गया। सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद रिपोर्ट भेज दी गई। उसी आधार पर अंतिम सूची जारी की गई है। तहसीलस्तरीय समिति की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सदर तहसील के दो अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय जिनमें मुफीद- ए-आम इंटर कॉलेज एवं हॉलमैन स्कूल की जर्जर अवस्था के कारण उनके स्थान पर अनवरी नीलोफर इंटर कॉलेज एवं चित्रगुप्त इंटर कॉलेज को नया केंद्र बनाया गया है। पहली सूची में जिले में 160 परीक्षा केंद्र घोषित किए गए थे। आपत्तियां आने के बाद आठ केंद्र निरस्त करते हुए उनके स्थान पर दो नए परीक्षा केंद्र बनाए गए। डीआईओएस चंद्रशेखर ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों के बारे में जानकारी मांगी जा रही है कि वे उस स्कूल में कब से कार्यरत हैं। उनके खिलाफ कोई अनियमितता की शिकायत तो नहीं हुई है। नियुक्ति की तिथि, शैक्षिक दस्तावेज समेत अन्य कई बिंदुओं पर शपथपत्र भरकर देना है। बोर्ड परीक्षा के आंकड़ों पर एक नजर वर्ष 2026 कुल छात्र- 1,21,922 परीक्षा केंद्र-154 हाईस्कूल परीक्षा संस्थागत व्यक्तिगत छात्र- 32512 44 छात्राएं- 27793 22 कुल छात्र-60305 66 इंटरमीडिएट परीक्षा संस्थागत व्यक्तिगत छात्र- 34874 541 छात्राएं-25899 237 कुल संख्या- 60773 778
#CityStates #Agra #UpBoardExam2026 #AgraExamCentres #DiosAgra #HighSchoolIntermediateExam #UpmspExamCentresList #BoardExamNewsUttarPradesh #AgraEducationNews #NumberOfCandidatesUpBoard #यूपीबोर्डपरीक्षा2026 #आगरापरीक्षाकेंद्र #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 10:10 IST
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: आगरा में 154 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, अब नहीं होगा बदलाव #CityStates #Agra #UpBoardExam2026 #AgraExamCentres #DiosAgra #HighSchoolIntermediateExam #UpmspExamCentresList #BoardExamNewsUttarPradesh #AgraEducationNews #NumberOfCandidatesUpBoard #यूपीबोर्डपरीक्षा2026 #आगरापरीक्षाकेंद्र #VaranasiLiveNews
