UP Board 10th Topper List: दसवीं कक्षा में आपके शहर में किसने किया टॉप; यहां चेक करें जिलेवार लिस्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है। दसवीं में 90.11 फीसदी बच्चे और 12वीं में 81.15% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83% लाकर यूपी में पहला स्थान बनाया है। जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयाराज की महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनी हैं। प्रयागराज कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे घोषित किए गए। करीब 27 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार आज समाप्त हो गया।यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह और निदेश डॉ. महेंद्र देव ने रिजल्ट जारी किया। इस दौरान परिणाम के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट, कुल पास फीसदी, जेंडर वाइज परफॉर्मेंस और जनपद-वार परिणामों के आंकड़े भी जारी किए गए हैं। हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक हुई थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि प्रदेश के कुल 8,140 परीक्षा केन्द्रों पर 13 दिनों में परीक्षाएं आयोजित की गईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से दो अप्रैल 2025 तक निर्धारित 261 मूल्यांकन केन्द्रों पर किया गया। हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत हाईस्कूल परीक्षा में कुल 2545815 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 2536104 संस्थागत एवं 9711 व्यक्तिगत थे। इनमें 1327024 बालक और 1218791 बालिकाएं शामिल थीं। कुल 2294122 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए, जिनमें 2287431 संस्थागत तथा 6691 व्यक्तिगत थे।

#CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #UpBoardResult2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board 10th Topper List: दसवीं कक्षा में आपके शहर में किसने किया टॉप; यहां चेक करें जिलेवार लिस्ट #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #UpBoardResult2025 #VaranasiLiveNews