यूपी बोर्ड-2026: अब रैपिड रिवीजन रेल कराएगी परीक्षा की तैयारी, नोट्स पीडीएफ में मिलेंगे निशुल्क

आगरा मंडल में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए विभाग ने एक नवाचारी पहल की है। छात्र-छात्राओं की तैयारी और अच्छी कराने के लिए रैपिड रिवीजन रेल बनाई गई है। इसमें सभी विषयों के नोट्स पीडीएफ रूप में उपलब्ध हैं। यह निशुल्क उपलब्ध होगी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को इसका विमोचन किया। उन्होंने बताया कि सभी विषयों के नोट्स विषय विशेषज्ञों ने सात-आठ महीने की मेहनत में तैयार किया है। सभी अधिकारियों व प्रधानाचार्यों के व्हाट्सएप ग्रुप पर इसे भेज दिया गया है। वहां से स्कूल के ग्रुप में इनको शेयर किया जाएगा। निशुल्क होने से इसका सीधा लाभ जरूरतमंद एवं मेधावी छात्रों को मिलेगा। नोट्स में कक्षा 10 और 12 के लिए गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान एवं अर्थशास्त्र जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं। विमोचन के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह, डायट प्राचार्य अनिरुद्ध यादव, उप निरीक्षक, संस्कृत पाठशाला वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। नोट्स को तैयार करने में डॉ. सुशील कुमार जैन, डॉ. प्रशांत गहलौत, अंकुश अग्रवाल, निधि गोयल, अमित बंसल, प्रह्लाद सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान, भारती पांडे, मालती वर्मा, सुषमा अग्रवाल, विनय कुमार, प्रशांत कुमार पाठक, सुरेखा चौधरी, भावना चौहान, शिल्पी सिंह आदि का योगदान है।

#CityStates #Agra #UpBoard2026 #RapidRevisionRail #FreePdfNotes #BoardExamPreparation #Class10And12 #EducationDepartmentInitiative #JointDirectorEducation #StudentSupport #यूपीबोर्ड2026 #रैपिडरिवीजनरेल #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 10:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी बोर्ड-2026: अब रैपिड रिवीजन रेल कराएगी परीक्षा की तैयारी, नोट्स पीडीएफ में मिलेंगे निशुल्क #CityStates #Agra #UpBoard2026 #RapidRevisionRail #FreePdfNotes #BoardExamPreparation #Class10And12 #EducationDepartmentInitiative #JointDirectorEducation #StudentSupport #यूपीबोर्ड2026 #रैपिडरिवीजनरेल #VaranasiLiveNews