UP: अस्मत बचाने के लिए खूनी संघर्ष, युवती ने आरोपी को मारा फरसा…निकल आईं आंखें, फिर डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नए साल के पहले दिन सनसनीखेज घटना हुई। बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर में अकेली युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने पर युवती ने सजातीय पड़ोसी किसान के माथे में फरसे से वारकर गिरा दिया। फरसे के वार से उसकी दोनों आंखें बाहर निकल आईं। इसके बाद डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी। युवती आला कत्ल लेकर खुद चौकी पहुंच गई और हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की है। शव अर्धनग्न अवस्था में घर के अंदर पड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि पुलिस युवती के चौकी पहुंचने की बात को पुष्ट नहीं कर रही हैं। उधर, मृतक की पत्नी का आरोप है कि हत्यारोपी उसके पति को मुंगोड़ा खिलाने के बहाने घर ले गई थी
#CityStates #Kanpur #Banda #UttarPradesh #BandaNews #BandaCrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 05:23 IST
UP: अस्मत बचाने के लिए खूनी संघर्ष, युवती ने आरोपी को मारा फरसा…निकल आईं आंखें, फिर डंडे से पीट-पीटकर की हत्या #CityStates #Kanpur #Banda #UttarPradesh #BandaNews #BandaCrimeNews #VaranasiLiveNews
