यूपी: पंकज चौधरी के पहले ये नेता बन चुके हैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, दो को मिला मुख्यमंत्री बनने का मौका

पंकज चौधरी को प्रदेश भाजपा कानया अध्यक्ष चुनना करीब-करीब तय हो गया है। औपचारिक घोषणा रविवार को होगी। 1980 में पार्टी बनने के बाद वह पार्टी के 16वें अध्यक्ष बन रहेहैं। पंकज सात बार के विधायक हैं। पंकज चौधरी के पहले 15 नेताओं को पार्टी का अध्यक्ष बनने का मौका मिला था। प्रदेश में सात बार ब्राह्मणों को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। इसमें से कलराज मिश्र दो बार प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। अगर चेहरों के दृष्टिकोण से देखें तो छह ब्राहाम्णचेहरों को पार्टी ने प्रदेश का मुखिया बनाया। पार्टी के इतिहास में दो बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ हो।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpBjpPresident #PankajChoudhary #BjpBrahminLeader #UpBjpStatePresident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: पंकज चौधरी के पहले ये नेता बन चुके हैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, दो को मिला मुख्यमंत्री बनने का मौका #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpBjpPresident #PankajChoudhary #BjpBrahminLeader #UpBjpStatePresident #VaranasiLiveNews