UP: ओवरलोड वाहनों से वसूली में रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ प्रवर्तन सस्पेंड, विभाग में हड़कंप

ओवरलोड वाहनों से वसूली कर पास कराने में लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ (प्रवर्तन) को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया है। लखनऊ के एआरटीओ राजीव कुमार बंसल, रायबरेली के एआरटीओ अंबुज और फतेहपुर की एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा को मुख्यालय से संबद्ध कर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मामले की जांच झांसी के उपपरिवहन आयुक्त केडी सिंह गौर को सौंपी गई है। बीते नवंबर में एसटीएफ ने मौरंग, गिट्टी, बालू के ओवरलोड ट्रकों को रिश्वत लेकर पास कराने के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। मामले में लखनऊ के मड़ियांव, रायबरेली के लालगंज और उन्नाव में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें वाहनों को पास कराने के खेल में शामिल 25 लोगों को नामजद किया गया था। इनमें एआरटीओ प्रवर्तन फतेहपुर पुष्पांजलि मित्रा गौतम, पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी, एआरटीओ रायबरेली अंबुज, पीटीओ रेहाना, एआरटीओ लखनऊ राजीव कुमार बंसल और दलाल विनोद को भी आरोपी बनाया गया था। ये भी पढ़ें - रिटायर्ड बुजुर्ग को 25 दिन डिजिटल अरेस्ट कर 90 लाख रुपये वसूले, अपने खातों में ट्रांसफर करा ली रकम ये भी पढ़ें - नववर्ष पर रामनगरी में आस्था का महासंगम, आठ लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, सुबह पांच बजे खुला राम मंदिर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद से नामजद अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यालय आना बंद कर दिया था। 48 दिन बाद परिवहन विभाग के विशेष सचिव केपी सिंह की ओर से जारी आदेश में लखनऊ के एआरटीओ प्रवर्तन राजीव कुमार बंसल, रायबरेली के अंबुज और फतेहपुर की पुष्पांजलि मित्रा को निलंबित कर दिया गया है। मेडिकल पर थे लखनऊ एआरटीओ, खारिज हो गई थी बेल लखनऊ के एआरटीओ राजीव कुमार बंसल एफआईआर के बाद से गायब हैं। उनका मोबाइल बंद है। वह स्वास्थ्य कारणों को वजह बताते हुए छुट्टी पर हैं। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, जो खारिज हो गई थी।

#CityStates #Lucknow #Raebareli #UttarPradesh #RaebareliNews #UpNews #CrimeInRaebareli #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ओवरलोड वाहनों से वसूली में रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ प्रवर्तन सस्पेंड, विभाग में हड़कंप #CityStates #Lucknow #Raebareli #UttarPradesh #RaebareliNews #UpNews #CrimeInRaebareli #VaranasiLiveNews