UP: इंडिया गठबंधन को लेकर अखिलेश ने साफ की स्थिति, बोले- यूपी में चलता रहेगा एलायंस; सीट शेयरिंग पर कही ये बात
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जहां वोट चोरी के मुद्दे को कांग्रेस का बताकर पल्ला झाड़ लिया है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में इंडिया गठबंधन मजबूत है। इसे भविष्य में और मजबूत बनाएंगे। वे भाजपा पर वोटों की डकैती का आरोप पहले ही लगा चुके हैं। इंडिया गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे पर कहा कि सवाल सीट का नहीं, जीत का रहेगा। अखिलेश ने मीडिया से कहा कि जो पार्टी भाजपा के खिलाफ सीट जीत सकती है वह उस सीट से लड़ेगी। लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा अब यूपी में दूसरे नंबर की पार्टी है। सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जिसे जहां ज्यादा वोट मिला हो वही मुख्य फॉर्मूला होता है। साथ में समीकरण देखा जाता है। उन्होंने कहा कि हम अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद को आगे बैठाते हैं, लेकिन रामायण धारावाहिक में भगवान श्रीराम बने व सांसद अरुण गोविल को भाजपा संसद में आगे नहीं बैठाती है। हम तो चाहते है भाजपा उन्हें भी आगे की सीट पर बैठाए। भाजपा सरकार लोगों के वोट कटवाने के लिए एसआईआर कर रही है। एसआईआर में आधार कार्ड नहीं माना जा रहा है। कहा, जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वह खुद उसी गड्ढे में गिर जाता है। भाजपा के साथ भी यही होगा।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #IndiaAlliance #IndiaAllianceInUp #AkhileshYadav #RahulGandhi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:20 IST
UP: इंडिया गठबंधन को लेकर अखिलेश ने साफ की स्थिति, बोले- यूपी में चलता रहेगा एलायंस; सीट शेयरिंग पर कही ये बात #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #IndiaAlliance #IndiaAllianceInUp #AkhileshYadav #RahulGandhi #VaranasiLiveNews
