UP: मुरादाबाद के मृतक बीएलओ के परिवार को अखिलेश यादव ने दी सहायता, दो लाख की साैंपा चेक
एसआईआर ड्यूटी के तनाव में आत्महत्या करने वाले बीएलओ सर्वेश जाटव के परिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहायता राशि प्रदान की है। शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव ने मृतक की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक और उनकी चारों बेटियों को 11-11 हजार रुपये की नकद सहायता दी है। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव और कांठ विधायक कमाल अख्तर के नेतृत्व में लखनऊ गए पीड़ित परिजनों ने सपा मुखिया का आभार जताया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद पीड़ित परिवार को लखनऊ बुलाया था। भोजपुर के बहेड़ी गांव के रहने वाले बीएलओ सर्वेश जाटव की आत्महत्या के मामले को सपा ने संसद और विधानसभा सत्र में भी उठाया था। जिलाध्यक्ष के अनुसार सपा मुखिया ने परिजनों को आगे भी हर संभव मदद देने की बात कही थी। परिजनों ने अखिलेश यादव को बताया कि एसआईआर के कार्य को लेकर सर्वेश जाटव काफी तनाव में थे जिसपर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। उन्हें डर था कि अगर उन्होंने समय से काम पूरा नहीं किया तो उनपर कार्रवाई हो सकती है और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। परिजनों ने कहा कि उन्होंने सरकारी नौकरी, दो करोड़ का मुआवजा और परिवार की जिम्मेदारी सरकार को लेने की मांग की थी। साथ ही यह भी मांग की थी कि दबाव बनाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, जिला महासचिव फुरकान अली, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सैनी, चंदन सिंह रैदास और महावीर सिंह मौर्य भी मौजूद रहे।
#CityStates #Moradabad #UttarPradesh #AkhileshYadav #BloCaseMoradabadNews #SirDuty #SuicideCase #PoliticalNews #SpHelp #LatestNews #SamajwadiParty #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:20 IST
UP: मुरादाबाद के मृतक बीएलओ के परिवार को अखिलेश यादव ने दी सहायता, दो लाख की साैंपा चेक #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #AkhileshYadav #BloCaseMoradabadNews #SirDuty #SuicideCase #PoliticalNews #SpHelp #LatestNews #SamajwadiParty #VaranasiLiveNews
