यूपी: किडनी स्टोन का दुर्लभ मामला आया सामने, कुछ वर्षों पहले डाले गए स्टंट में ही बन गए पत्थर; ऐसे मिली राहत
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में किडनी में लगाए गए स्टेंट में कई पथरियां पनपने का दुर्लभ मामला सामने आया है। करीब चार घंटे की सर्जरी के बाद यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने ये पथरियां निकाली हैं। यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. अपूल गोयल ने बताया कि उनकी यूनिट की ओपीडी में कन्नौज निवासी यह मरीज आया था। 46 साल के इस युवक को पेशाब करने में दर्द और कभी-कभी खून आने की समस्या थी। जांच करने पर पता चला कि उसकी किडनी में पहले से ही स्टेंट पड़ा हुआ था। इसी स्टेंट में छोटी-छोटी काफी पथरी पनप गईं थीं। इस वजह से उनको समस्या हो रही थी। यह स्टेंट उन्हें कोरोना महामारी के दौरान लगाया गया था। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उस समय डॉक्टरों ने किडनी में पथरी होने की बात बताई थी। किडनी में पथरी निकालने के बजाय स्टेंट डाला गया था। इसके बाद उन्हें राहत मिल गई थी। इसलिए उन्होंने इस ओर ध्यान भी नहीं दिया। दोबारा समस्या होने पर जब वे केजीएमयू आए तो जांच में किडनी में बड़ी पथरी होने की बात पता चली। ऑपरेशन करके निकाली गईं सभी पथरी यूनिट के डॉ. अवनीत गुप्ता और डॉ. मनोज यादव ने बताया कि करीब चार घंटे तक चली सर्जरी के बाद स्टेंट के साथ ही किडनी में मौजूद पुरानी पथरी भी निकाली गई। इसकी वजह से किडनी में चीरा लगाना पड़ा। अब मरीज सामान्य है और अगले दो-तीन दिन में उसे छुट्टी दे दी जाएगी। यह सर्जरी असाध्य योजना के तहत निशुल्क हुई। प्रो. अपुल गोयल के मुताबिक अगर किडनी में पथरी है तो इसे नजरंदाज नहीं करना चाहिए। डॉक्टर से परामर्श लेनी चाहिए। पथरी के आकार के हिसाब से डॉक्टर तय करते हैं कि इसका क्या उपचार किया जाना है। किडनी में पथरी लक्षण पीठ और पेट के निचले हिस्से या कमर में तेज दर्द, पेशाब में खून आना, पेशाब करते समय दर्द या जलन, जी मिचलाना और उल्टी आना, बुखार, ठंड लगना, पेशाब का धुंधला या बदबूदार होना
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #KidneyStones #CausesOfKidneyStones #KidneyStoneSurgery #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 20:07 IST
यूपी: किडनी स्टोन का दुर्लभ मामला आया सामने, कुछ वर्षों पहले डाले गए स्टंट में ही बन गए पत्थर; ऐसे मिली राहत #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #KidneyStones #CausesOfKidneyStones #KidneyStoneSurgery #VaranasiLiveNews
