Bilaspur News: कृष्णा कृषि सेवा सहकारी सभा के निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधि का निधन
संवाद न्यूज एजेंसीझंडूता (बिलासपुर)। झंडूता क्षेत्र की दी कृष्णा कृषि सेवा सहकारी सभा समिति बैहरन की हाल ही में संपन्न चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधियों में शामिल वार्ड तीन ज्योरा भदोल से प्रत्याशी धनदेव सिंह (नीटू) का निधन हो गया, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।धनदेव सिंह का शुक्रवार रात को हृदयगति रुकने से निधन हो गया। सरल, हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के धनदेव सिंह को क्षेत्र में एक कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता था। भाजपा मंडल से जुड़े थे। उनके निधन पर झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रसम सिंह चंदेल, झंडूता पंचायत उपप्रधान राकेश चंदेल, हरबंश लाल भभौरिया, मनोहर महाजन, इंद्र सिंह चंदेल, सुभाष मिन्हास, शुभम महाजन, प्रदीप महाजन सहित कई गणमान्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया। सभी नेताओं व स्थानीय लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
#UnopposedElectedRepresentativeOfKrishnaKrishiSevaSahakariSabhaPassesAway #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:47 IST
Bilaspur News: कृष्णा कृषि सेवा सहकारी सभा के निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधि का निधन #UnopposedElectedRepresentativeOfKrishnaKrishiSevaSahakariSabhaPassesAway #VaranasiLiveNews
