Unnao: घर में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला महिला का शव, एक महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह

आवास विकास मोहल्ले में नौ विवाहिता का शव कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने जांच की तो पता चला एक महीने पहले ही प्रेम विवाह हुआ था। रविवार को उसकी पहले मंथ की एनिवर्सरी थी। मृतका के बाबा ने पति सास ससुर सहित पांच ससुराली जनों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दही थाना क्षेत्र के आवास विकास मोहल्ला निवासी स्वेच्छा वर्मा (27) ने चार दिसंबर को अपने घर से 100 मीटर दूर रहने वाले सूरज सिंह से प्रेम विवाह किया था। स्वेच्छा के भाई हनी सिंह ने बताया कि शादी 20 लाख रुपए खर्च किए थे। चार जनवरी को बहन की शादी का एक महीना पूरा हुआ। रात 9:30 बजे वह घर में केक देने गया था, उसे समय तक सब सही था बाद में रात 10:30 बजे बहन से फोन पर बात हुई तब भी उसने कुछ ऐसा नहीं बताया था। सोमवार सुबह घर पर उसका शव लटके मिलने की सूचना मिली। जब हम लोग वहां पहुंचे तो ससुराली जन फरार थे। सूचना पर दही थाना पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाई के मुताबिक बहन को पीटा भी गया है। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। बेटी की मौत से मां मंजुला और अन्य परिजन बेहाल हैं। मृतका के बाबा प्रेम नारायण वर्मा की तहरीर पर पति सूरज सिंह, ससुर रामनरेश, सास मधु, ननद दीपिका और स्वाति पर दहेज हत्या की प्राथमिक की दर्ज हुई है।थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

#CityStates #Kanpur #Unnao #UnnaoNews #UpNews #Suicide #CommittedSuicide #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Unnao: घर में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला महिला का शव, एक महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह #CityStates #Kanpur #Unnao #UnnaoNews #UpNews #Suicide #CommittedSuicide #VaranasiLiveNews