UP: 140 की रफ्तार में थी कार... डिवाइडर के पेड़ों की छंटाई कर रहे मजदूरों को कुचला; लापरवाही ने ली चार की जान

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह हुए हादसे में यूपीडा की लापरवाही चार श्रमिकों की मौत की वजह बनी। जिस ओवरटेक लेन पर घटना हुई है, वहां श्रमिक डिवाइडर के पेड़ों की छंटाई कर रहे थे। वहां केवल 30 मीटर पहले प्लास्टिक के तीन कोन (लाल रंग के संकेत्तक) ही लगे थे, जबकि कार्य स्थल से 200 मीटर पहले से कोन, लाल झंडा और कार्य प्रगति का बोर्ड भी जरूरी हैं। एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 257 और 258 के बीच ढोलउवा गांव के सामने काम चल रहा था। एक्सप्रेसवे की यह लेन ओवरटेक लेन होती है। किसी वाहन का दूसरे वाहन को ओवर करना होता है तो डिवाइडर से सटी इस लेन पर आने के बाद उससे आगे निकल कर फिर अपनी लेन में जाता है। इस खतरे को नजर अंदाज करते हुए, कार्यस्थल से केवल 30 मीटर पहले प्लास्टिक के लाल रंग के तीन कोन रखे गए थे। यहां पर नौ श्रमिक काम कर रहे थे। किसी वाहन को ओवर टेक करने के लिए कार इस लेन में आई और श्रमिकों को टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे में चार श्रमिकों की मौत हुई, दो की हालत गंभीर है और तीन श्रमिक बाल-बाल बच गए। यूपीडा के यातायात विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार काम करा रही ठेका एजेंसी को कार्यस्थल से 200 मीटर पहले कार्य प्रगति पर है का सूचना बोर्ड लगाना चाहिए था।

#CityStates #Kanpur #Unnao #UttarPradesh #UnnaoAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 140 की रफ्तार में थी कार... डिवाइडर के पेड़ों की छंटाई कर रहे मजदूरों को कुचला; लापरवाही ने ली चार की जान #CityStates #Kanpur #Unnao #UttarPradesh #UnnaoAccident #VaranasiLiveNews