Unnao: अपर निदेशक का जिला अस्पताल में निरीक्षण, खुद पर्चा लिखकर किया मरीजों का इलाज, बदहाली देख जताई नाराजगी
उन्नाव जिले में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. जीपी गुप्ता ने रविवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। बिना पूर्व सूचना के पहुंचे अपर निदेशक के आगमन से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया और वहां भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को देखते हुए डॉ. गुप्ता स्वयं मरीजों के उपचार में जुट गए। उन्होंने कई मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं लिखीं और मौके पर मौजूद चिकित्सकों को इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर उन्होंने इलाज, दवा उपलब्धता और साफ-सफाई को लेकर फीडबैक भी लिया।ओं में तत्काल सुधार किया जाए।
#CityStates #Kanpur #Unnao #KanpurNews #UnnaoNews #AdditionalDirectorInspectsDistrictHospital #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 13:56 IST
Unnao: अपर निदेशक का जिला अस्पताल में निरीक्षण, खुद पर्चा लिखकर किया मरीजों का इलाज, बदहाली देख जताई नाराजगी #CityStates #Kanpur #Unnao #KanpurNews #UnnaoNews #AdditionalDirectorInspectsDistrictHospital #VaranasiLiveNews
