MP News: एमपी में आबकारी टीम पर हमला, शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त व कर्मचारी घायल; कानून का क्यों कम हो रहा डर?

धार जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की दबिश टीम पर हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। तिरला ब्लॉक के सुरजपुरा क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने पहाड़ी से पथराव करते हुए गोफन चलाए, जिससे एक शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और दबिश टीम के कुछ सदस्यों को चोटें आईं। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवैध शराब की सूचना पर गई थी टीम आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की पेटियों से भरा एक आयशर वाहन क्षेत्र में पहुंचा है, जिससे रात के अंधेरे में ग्रामीण इलाकों में शराब की सप्लाई की जानी थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आबकारी विभाग की दो टीमों के साथ ठेकेदार की दबिश टीमें आयशर वाहन का पीछा कर रही थीं। सुरजपुरा की पहाड़ी से हुआ हमला जैसे ही टीम ग्राम सुरजपुरा के पास पहाड़ी क्षेत्र में पहुंची, वहां छिपे अज्ञात लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। गोफन से पत्थर चलाए गए, जिससे टीम को पीछे हटना पड़ा। पथराव से बचने के प्रयास में शासकीय बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-11 जेडएल 1945 को संभालने में चालक को परेशानी हुई। हालात बिगड़ते देख आबकारी अमले ने वाहन मौके पर छोड़ दिया और अन्य वाहनों से सुरक्षित रूप से धार कार्यालय लौट आया। ठेकेदार की टीम से भी मारपीट, तीन घायल घटनास्थल पर ठेकेदार की दबिश टीम के सदस्य भी मौजूद थे, जिनके साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार निजी अस्पताल में जारी है। घायलों को गोफन लगने से मामूली चोटें आई हैं। वाहन के कांच तोड़े, जमकर तोड़फोड़ यह पूरी घटना रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। हमलावरों ने शासकीय वाहन के सभी कांच तोड़ दिए और वाहन में जमकर तोड़फोड़ की। शुक्रवार दोपहर आबकारी विभाग के अधिकारी तिरला थाना पहुंचे और घटना को लेकर आवेदन सौंपा। आबकारी उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए सामूहिक रूप से बल प्रयोग किया और कर्मचारियों पर पथराव किया। ये भी पढ़ें-MP: सुसाइड नोट ने खोली सच्चाई पुलिस प्रताड़ना के आरोपों के बीच युवक की आत्महत्या से मचा हड़कंप; अब आगे क्या आयशर वाहन भी जब्त हमले की सूचना रात में ही पुलिस को दे दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को आयशर वाहन क्रमांक एमपी-04 जीए 4097 मिला, हालांकि उसमें शराब की पेटियां नहीं पाई गईं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त आयशर वाहन को जब्त कर थाने पहुंचाया है। वाहन चालक और मालिक की तलाश की जा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सके। पुलिस का बयान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग और ठेकेदार की दबिश टीम सुरजपुरा गई थी, जहां जांच के दौरान उन पर हमला किया गया। शासकीय वाहन में तोड़फोड़ और कर्मचारियों से मारपीट की गई है। इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़ और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

#CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #ExciseDepartment #RaidTeam #StonePelting #IllegalLiquor #Surajpura #GovernmentVehicleDamaged #Fight #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: एमपी में आबकारी टीम पर हमला, शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त व कर्मचारी घायल; कानून का क्यों कम हो रहा डर? #CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #ExciseDepartment #RaidTeam #StonePelting #IllegalLiquor #Surajpura #GovernmentVehicleDamaged #Fight #VaranasiLiveNews