कैप्टन की वापसी पर घमासान: दो खेमों में बंटी कांग्रेस... माझा एक्सप्रेस स्वागत के मूड में, विरोध में नई पीढ़ी
पंजाब की राजनीति एक बार फिर करवट लेती नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस में संभावित वापसी की अटकलों ने प्रदेश कांग्रेस में नई हलचल पैदा कर दी है। पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर दो साफ खेमे बन चुके हैं। एक गुट कैप्टन की वापसी को कांग्रेस के लिए संजीवनी मान रहा है, जबकि दूसरा इसे बीते दौर की राजनीति बताकर विरोध में खड़ा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को अब भी एक कद्दावर नेता माने जाते हैं। 2014 में उन्होंने अमृतसर सीट पर नरेंद्र मोदी लहर के बीच अरुण जेतली को हराकर अपनी सियासी ताकत साबित की थी। माझा क्षेत्र के प्रभावशाली नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा को इस पूरी कवायद का केंद्र माना जा रहा है।
#CityStates #Jalandhar #Punjab #PunjabCongress #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 13:10 IST
कैप्टन की वापसी पर घमासान: दो खेमों में बंटी कांग्रेस... माझा एक्सप्रेस स्वागत के मूड में, विरोध में नई पीढ़ी #CityStates #Jalandhar #Punjab #PunjabCongress #VaranasiLiveNews
