Dhar News: मेडिकल कॉलेज सहित 300 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन आज, जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव होंगे शामिल
जिले में जननिधि सहभागिता से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन आज किया जाएगा। इसके साथ ही धारेश्वर लोक के भूमिपूजन सहित 300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी प्रस्तावित है। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मप्र सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला धार पहुंचेंगे। पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर धार विधायक नीना विक्रम वर्मा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक नीना विक्रम वर्मा के विशेष प्रयासों से धार जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है, जिसका भूमिपूजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाथों किया जाएगा। ये भी पढ़ें:MP News:'MP में रिकॉर्ड 95 FIR, इतनी हिंदुस्तान में कहीं नहीं!' शिवराज सिंह की रिपोर्ट पर बोले कृषि मंत्री इसके अलावा धार के प्राचीन धारेश्वर महादेव मंदिर में धारेश्वर लोक निर्माण का भूमिपूजन, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल और लॉ कॉलेज का लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले अन्य विकास कार्यों की सौगात भी जिले को मिलेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम स्थल से लेकर हैलीपेड तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं मुख्य मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं धार-महू लोकसभा क्षेत्र की सांसद सावित्री ठाकुर, नगरीय विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा धार जिला प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहेंगे।
#CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #PublicParticipation #GroundBreakingCeremonyOfMedicalCollege #JpNadda #CmMohanYadav #PgCollegeGround #MlaNeenaVikramVerma #DhareshwarMahadevTemple #SecurityArrangements #TrafficDiversion #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 23:26 IST
Dhar News: मेडिकल कॉलेज सहित 300 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन आज, जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव होंगे शामिल #CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #PublicParticipation #GroundBreakingCeremonyOfMedicalCollege #JpNadda #CmMohanYadav #PgCollegeGround #MlaNeenaVikramVerma #DhareshwarMahadevTemple #SecurityArrangements #TrafficDiversion #VaranasiLiveNews
