Meerut News: गंगा में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
हस्तिनापुर। थाना क्षेत्र के गांव सिरजेपुर के समीप गंगा में एक अज्ञात व्यक्ति शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक निर्दोष कुमार ने बताया कि सिरजेपुर गांव के एक व्यक्ति द्वारा उन्हें सूचना दी थी कि गंगा में एक शव सड़ी गली अवस्था में है। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसकी पहचान कराने की कोशिश की गई परंतु पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि शव अज्ञात व्यक्ति का था और करीब 10 से 15 दिन पुराना था। जो कंकाल अवस्था में था। आसपास के क्षेत्र में भी पहचान कराई गई परंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी। मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।
#UnidentifiedMan'sBodyFoundInGanga #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:25 IST
Meerut News: गंगा में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव #UnidentifiedMan'sBodyFoundInGanga #VaranasiLiveNews
