भाजपा की सरकार में बेखौफ बदमाश, खौफ में जनता : दीपेंद्र हुड्डा
समालखा। रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। हर रोज लूट, चोरी, डकैती और रंगदारी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन सबके चलते जनता खौफ में जी रही है। सरकार को जनता की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं है। सरकार के विधायक और मंत्री प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे हैं। उन्होंने ये बात मंगलवार को समालखा में कही। वे यहां राजेंद्र गाजर पाक के संचालक राजेंद्र मित्तल के घर पर आए थे। उन्होंने परिजनों से बात की और उनको हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि छह जनवरी की रात को बदमाशों ने दुकान पर गोली चलाकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पुलिस को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागना चाहिए। हरियाणा एसटीएफ ने भी स्वीकार किया है कि प्रदेश में 88 गैंग सक्रिय हैं। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि बड़े-बड़े अधिकारी खुद आत्महत्या कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था पूरी तरह गायब हो चुकी है। मुख्यमंत्री का नाम नायब है, लेकिन व्यवस्था का नाम गायब है। खुद केंद्र सरकार का सामाजिक प्रगति सूचकांक बताता है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है। एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में रोज तीन-चार हत्या होती हैं। इस मौके पर सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, महासचिव देवेंद्र मलिक, सचिन कुंडू, कंवर सिंह छौक्कर व जयभगवान अंतिल मौजूद रहे।
#UnderTheBJPGovernment #CriminalsAreFearless #PeopleAreInFear:DeependerHooda #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 03:26 IST
भाजपा की सरकार में बेखौफ बदमाश, खौफ में जनता : दीपेंद्र हुड्डा #UnderTheBJPGovernment #CriminalsAreFearless #PeopleAreInFear:DeependerHooda #VaranasiLiveNews
