Umaria News: पटाखा दुकानों पर प्रशासन की सख्ती, फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
दीपावली पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पटाखा दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रविवार देर रात एसडीएम उमरिया के नेतृत्व में की गई आकस्मिक जांच के दौरान दो दुकानों में फायर सेफ्टी उपकरण नहीं पाए गए, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने साफ कहा कि बिना आवश्यक अग्निशमन उपकरणों के कोई भी दुकान संचालित नहीं की जा सकेगी। उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर ही दोबारा दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी। फायर सेफ्टी उपकरण चलाने की दी गई ट्रेनिंग निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने न केवल नियमों के पालन पर जोर दिया, बल्कि दुकान संचालकों को फायर सेफ्टी उपकरणों के उपयोग की ट्रेनिंग भी दी। उन्हें बताया गया कि आग लगने की स्थिति में कैसे तुरंत कार्रवाई की जाए, किस तरह से स्वयं की सुरक्षा के साथ आसपास के लोगों की जान भी बचाई जा सकती है। अधिकारियों ने यह भी समझाया कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। ये भी पढ़ें-Diwali Pooja Time:दोपहर3.46 से प्रारंभ होगी दीपावली, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन के लिए क्या-क्या है जरूरी लगातार हो रही मॉनिटरिंग और निरीक्षण प्रशासन, पुलिस और नगरीय निकाय की संयुक्त टीम लगातार पटाखा दुकानों की मॉनिटरिंग कर रही है। एसडीएम ने बताया कि यह कार्रवाई एक दिन का अभियान नहीं है, बल्कि दीपावली तक नियमित रूप से निरीक्षण जारी रहेगा। टीम दुकानों में रखे जा रहे पटाखों की मात्रा, भंडारण स्थल की सुरक्षा, आग बुझाने के इंतजाम और लाइसेंस की वैधता की जांच कर रही है। लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई एसडीएम ने कहा कि पहले ही दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करने की समझाइश दी गई थी। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त रुख अपनाया गया है। देर रात निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर संबंधित संचालकों को फटकार लगाई गई और लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की इस सख्ती से अन्य पटाखा विक्रेताओं में भी हड़कंप मच गया है। अधिकारी लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि पटाखे खरीदते समय दुकानों में सुरक्षा इंतजाम जरूर देखें, ताकि त्योहार का उत्सव खुशियों के साथ सुरक्षित भी रहे।
#CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #UmariaDiwali #FirecrackerShops #FireSafety #SdmUmaria #AdministrativeAction #FireFightingEquipment #FirecrackerSellers #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 08:43 IST
Umaria News: पटाखा दुकानों पर प्रशासन की सख्ती, फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई #CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #UmariaDiwali #FirecrackerShops #FireSafety #SdmUmaria #AdministrativeAction #FireFightingEquipment #FirecrackerSellers #VaranasiLiveNews
